कोडरमा, अप्रैल 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। दो दिनी श्री हनुमान जन्मोत्सव का 44 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हवन और भव्य गजरा अर्पण के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान आयोजित सवा 24 घंटे का संगीतमय भजनों के कार्यक्रम में हनुमान संकीर्तन मंडल, सामंतो काली महिला मंडल, ओम संकीर्तन मंडल, श्याम शरण में आजा रे, श्याम मित्र मंडल, श्री राम संकीर्तन मंडल आदि ने वीर हनुमान, भोले शंकर, माता दुर्गा को समर्पित भजन काफी सराहे गए। मुकेश सिंह ने गजरा अर्पण भजन हिलमिल पहराओ सभी आज गजरा बाबा को... भजन पर श्रद्धालु घंटो झूमे। अड्डी बांग्ला रोड स्थित केदारनाथ रामगोपाल फैक्ट्री में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में सवामणि प्रसाद के अलावा विविध कार्यक्रम हुए। महोत्सव कार्यक्रम में धनबाद से आए भजन गायक दीपक अरोड़ा, रजनी मेहरा, गिरिडीह के धीरज पांडेय,प्रयागराज...