सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। क्रिसमस गैदरिंग को लेकर सीसीवाईए के संयोजक कमिटी की बैठक घोचोटोली चर्च परिसर में हुई। बैठक में क्रिसमस कार्निवाल कमिटी और सीसीवाईए के संयुक्त तत्वधान में भव्य क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन 17 दिसम्बर को करने का निर्णय हुआ। कार्निवल का शुभारंभ फा किशोर लकड़ा एवं जॉन कुल्लू के द्वारा करने का निर्णय हुआ। बताया गया कि कार्निवल अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होक झुलनसिंह चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप से वापस स्टेडियम आएगी, जिसमे मुख्य आकर्षण लाइव क्रिसमस कैरोल एवं जीवंत चरनी की झांकी होगी। इसके अलावे 17 दिंसबर की शाम 4 बजे क्रिसमस सह मेला महोत्सव का उद्घाटन होगा। गैदरिंग मेला में स्टॉल के लिए इच्छुक लोगों से बुकिंग करवाने की अपील की गई है। गैदरिंग के संबंध में जानकारी के लिए कमिटी ने हेल्पलाइन न...