मधुबनी, दिसम्बर 6 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सहनी लौफा स्थित बाबा बेचनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ नवाह महासंकिर्तन शुरू हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया है।कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर लौफा बाजार, बेला एवं लौफा बस्ती में भ्रमण करते हुए सहनी पोखरा पहुंची। आचार्य कामेश्वर गिरी के मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया।कलश में जल भरकर श्रद्धालु भक्त मंदिर परिसर पहुंचे। यहां विधि विधान के साथ कलश स्थापित किये गये। स्थानीय श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि बाबा बेचनेश्वर नाथ की महिमा अपरम्पार है।इनके दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। मौके पर मुखिया रजाउल अंसारी, सरपंच उदगार यादव, रंजीत कुमार लाल दास, नवनीत दास, श्याम पाठक, ...