दुमका, अक्टूबर 29 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ा गांव में बुधवार को आस्था और श्रद्धा के वातावरण में भव्य 108 कलश यात्रा निकाली गई। सुबह 10 बजे बाबा दुबे मंदिर परिसर स्थित तालाब से पंडित पलटू पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कुंवारी कन्याओं और साध्वी महिलाओं ने तालाब के पवित्र जल से कलश भरकर माथे पर धारण किया। हाथों में भगवा ध्वज लिए और भगवान के भजन, शंखध्वनि व डीजे की धुन पर जय श्रीराम, राधे-राधे, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु नंगे पांव यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा बाबा दुबे मंदिर से प्रारंभ होकर शिव मंदिर, माता काली मंदिर और बाबा बजरंगबली मंदिर सहित पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए निकाली गई। भक्तिमय नारों और भजनों से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा।...