बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। रेलवे गोल मार्केट में स्थित रामदूत बाल हनुमान मंदिर में 26 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाली, श्री श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार सुबह 151 कलश के यात्रा प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के गगनभेदी जयकारा से कॉलोनी सहित बालीडीह क्षेत्र गुंज उठा। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं बालिकाएं रेलवे गोल मार्केट मंदिर प्रांगण से निकल कर रेलवे कॉलोनी का भ्रमण कर, बालीडीह थाना के समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहाँ काशी से पहुंचे यज्ञाचार्य शंकर बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रांगण के कुआं के जल से जलाभिषेक कराया। इसके बाद कलश यात्रा एनएच 23से गोविंद मार्केट, बियाडा, कुर्मीडीह हो कर वापस मंदिर में पहुंची। मंदिर प्रांगण पहुंचने के बाद यज्ञमंडप का परिक्रमा कर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरा...