सहारनपुर, सितम्बर 15 -- बाबा बंसी वालों के सेवा भारती परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर कलश लेकर शामिल हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व सभासद विपिन सिंघल के प्रतिष्ठान से प्रारंभ हुआ। कथावाचक आचार्य रजनीश भव्य स्वागत किया गया। झंडा पूजन व श्रीमद्भागवत पूजन प्रदीप गोयल, कल्याण दत्त शर्मा, अनूप सिंघल ने किया। बैंड बाजे के साथ बाबा बंसी वालों की जय जयकार करते हुऐ अवधेश गोयल, सुभाष गर्ग, महंत सुशील शर्मा आदि श्रीमद्भागवत शिरोधार्य कर चल रहे थे। नारियल फोड़ने का कार्य प्रवीण मितल ने किया। सबसे आगे धर्म ध्वजा तथा बाबा बंसी वालों की झांकी थी। बैंड बाजे के साथ नगर से होते हुए यात्रा का समापन प्रभा गार्डन में किया गया। लाला रामकिशन, अनुज अग्रवाल, शशिकांत भगता, डॉ....