बिहारशरीफ, मई 22 -- भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा फोटो: सिलाव पूजा: सिलाव के खोजागाछी गांव में गुरुवार को पूजा में शामिल श्रद्धालु। सिलाव, निज संवाददाता। नगर पंचायत के खोजागाछी गांव में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाओं ने श्री राम जानकी मंदिर से कलश में जल भरकर ठाकुर बाड़ी, पुरानी स्टेशन, पोस्ट ऑफिस रोड, गोला रोड और भूई मोड़ होते हुए कथा स्थल तक यात्रा की।इस दौरान गाजे-बाजे और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश सिंह और धर्मपाल सिंह ने बताया कि सनातन जागृति सेवा मंच द्वारा आयोजित इस कथा में वृंदावन की कथावाचिका राजलक्ष्मी 22 से 28 मई तक हर शाम छह बजे प्रवचन देंगी। 28 मई को हवन और प्रसाद वितरण होगा। जबकि, 29 मई को...