गिरडीह, फरवरी 23 -- बगोदर। भव्य कलश यात्रा के साथ बगोदर प्रखंड के मुंडरो अंतर्गत बांध टोला में नवनिर्मित माता पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुआ। ढ़ोल बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर यज्ञ स्थल से चलकर ढाई किमी पैदल दूरी तय कर कुबरी बांध पहुंचे और फिर यहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे। तत्पश्चात यज्ञशाला में कलश की स्थापना की गई। इसके बाद पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश किया गया। पुजारी के रूप में यज्ञ में बैठे स्थानीय मुखिया बंधन महतो ने बताया कि दूसरे दिन रविवार को वेदी पूजन, अरणी मंथन, जलाधिवास आदि अनुष्ठान आयोजित होगा। चौथे दिन नगर भ्रमण एवं 26 फरवरी को अंतिम दिन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, हवन, भंडारा, शिव- पार्वती विवाह और रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन ह...