लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- मितौली, संवाददाता। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में क्षेत्र के लल्हौआ गांव मे श्रीकृष्ण चन्द्र प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को विराट 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन 14 नम्बर तक चलेगा। पीत वस्त्र धारण कर सिर पर जल कलश रखकर सैकड़ों की संख्या में माताओं व बहनों ने कलश यात्रा में भाग लिया। यज्ञ स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा कैमीभूड़ गांव होते हुए रतहरी स्थित कष्ट हरण धाम पहुंची। यहां कठिना नदी से कलशों में पवित्र जल भरकर यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची। देव पूजन मुख्य यजमान रामकुमार सिंह व मीना सिंह ने व कलश पूजन जिला मंत्री भाजपा बृजेश सिंह व अंजली सिंह ने किया। यज्ञ स्थल पर विद्वान आचार्...