नवादा, दिसम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गायत्री परिवार के चार दिवसीय 24 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन महायज्ञ भव्य और नयनाभिराम कशल यात्रा के साथ आरम्भ हो गया। गायत्री परिवार ट्रस्ट नवादा के बैनर तले आयोजित गायत्री महायज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई। भव्य कलश यात्रा के आरम्भ से पूर्व कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के सिर पर संकल्पित कलश रखा गया। प्रारम्भिक अनुष्ठान के क्रम में गायत्री महायज्ञ का मशाल विधानपूर्वक जलाया गया और मशाल के साथ महायज्ञ में पीले वस्त्र धारण कर हजारों नर-नारी पुण्य के भागीदार बने। गायत्री माता के जयघोष के साथ शहर के न्यू एरिया, पुरानी कचहरी रोड, प्रजातंत्र चौक, स्टेशन रोड, मेन रोड, थाना रोड आदि विभिन्न सड़कों पर भ्रमण करते हुए कशल यात्रा पुनः गायत्री मंदिर तक पहुंची, जहां कलश की अधिस्थापना की गई। शां...