कोडरमा, फरवरी 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । भव्य कलश यात्रा के साथ प्रखंड के जामु पंचायत स्थित काली मंडप के समीप नवनिर्मित गायत्री मंदिर में चार दिनी गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा सह 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण महायज्ञ की शुरूआत हो गयी। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर अखिल विश्व गायत्री परिवार मरकच्चो इकाई द्वारा महायज्ञ आयोजित है। महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ नवनिर्मित गायत्री माता मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं,युवतियां शामिल हुई। पांच बड़े पीतल के मुख्य कलश, 251 पीतल के कलश और 1101 मिट्टी के कलश महिलाएं,युवतियां यज्ञ स्थल से माथे पर कलश लिया। पीतांबर वस्त्र धारण कर पैदल केशो नदी के लिए निकली। इसके पूर्व कलश यात्रा को जिप अध्यक्ष रामधन यादव,प्रमुख विजय कुमार सिंह,जिप सदस्य रीता देवी,पूर्व प्रमुख साव...