रुडकी, सितम्बर 8 -- शहर में प्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल महाराज 10 सितंबर से श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। सोमवार को नेहरू स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांवड़ सेवा दल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल ने बताया कि 10 से 17 सितंबर तक नगर में प्रसिद्ध कथावाचक विजय कौशल पांचवीं बार श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। प्रबंधक दिनेश दयाल धन्नी एवं उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि कथा से पूर्व 9 सितंबर को एक भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 121 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। यात्रा में भव्य झांकियां, बैंडबाजे आदि शामिल रहेंगे। महामंत्री मुकेश गर्ग बताया कि प्रतिदिन शाम तीन बजे से छह बजे तक कथा होगी। पत्रकार वार्ता में प्रबंधक दिनेश दयाल धन्नी, पवन मारवाड़ी, मुकेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, संजय गर्ग, सुधीर गोयल, सुरेश चंद अग्रवाल, राजेन्द्र माहेश्वरी, अजय अग्रवाल,...