लातेहार, सितम्बर 29 -- बेतला प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को काफी श्रद्धा और उत्साह से मां दुर्गा की डोली के साथ भव्य शोभा कलशयात्रा निकाली। इसमें शामिल श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जयकारे लगाते हुए अपने नजदीकी जलाशय पहुंचे। वहां पर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना करने के बाद कलश में विधिवत जल लेकर पुनः उसी मार्ग से पंडाल लौटे। जहां पर पूर्व से मौजूद पुजारियों ने भक्तों से कलश लेकर सुसज्जित पंडालों में स्थापित कर मॉं दुर्गे की प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण-प्रतिष्ठित किया। उसके बाद मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप महायोगिनी और महायोगेश्वरी का प्रतीक कालरात्रि की विधि- विधान से पूजा-अर्चना की गई। वहीं पूजा बाद मातारानी का दर्शन के लिए पंडालों का पट खोल दिया गया। पट के खुलते ही मां दुर्गा का दर्शन करने प...