मुंगेर, अप्रैल 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। 30 अप्रैल से 8 मई तक प्रसन्नडो में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा एवं महायज्ञ को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में विशेष धार्मिक भक्ति का वातावरण देखा जा रहा है। महायज्ञ को लेकर आकर्षक यज्ञमंडप समेत हवन स्थल समेत विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यज्ञ स्थल को रंगीन रोशनी की सजावट के साथ भक्तों की सुविधाओं के लिए पंडाल और शेड का निर्माण किया जा रहा है। मेले को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है। महायज्ञ समिति के कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ महायज्ञ को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने में दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। महायज्ञ समिति के हिमांशु कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल से 08 मई तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन की...