भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भव्या कार्ड भागलपुर समेत सूबे के हरेक सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का बनाया जा रहा है। इस कार्ड में मरीजों की जांच और इलाज की कुंडली रहती है। लेकिन इस कार्ड को पोर्टल पर अपलोड करने में न केवल भागलपुर जिला, बल्कि सूबे के ज्यादातर बड़े जिले फिसड्डी साबित हो रहे हैं। अगर हम गयाजी को छोड़ दें तो भव्या पोर्टल पर अपलोड करने के प्रदर्शन के मामले में सूबे का एक भी बड़ा जिला शामिल नहीं है। इस बात का खुलासा, बीते 18 अगस्त को सूबे के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा की गई समीक्षा बैठक में हुआ। अगस्त 2025 में जारी इन आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि भव्या पोर्टल पर अपलोडिंग के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टॉप-5) करने वालों में पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल का एक जिला है तो...