प्रयागराज, नवम्बर 23 -- सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इसके तहत रविवार को गुरुद्वारा तपस्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पक्की संगत की ओर से तीन दिवसीय शहीदी समागम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर अहियापुर स्थित गुरुद्वारा पक्की संगत में शहीदी वर्ष को समर्पित नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। पक्की संगत में गुरु के त्याग, बलिदान व मानवता के संदेश के निमित्त विशेष दीवान और कीर्तन-दरबार सजाया गया। गुरु ग्रंथ साहिब की सुसज्जित पालकी व पंजप्यारों की अगुवाई में यात्रा की शुरुआत अरदास और शबद वाचन से हुई। यात्रा कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डेन, डॉ. पांडेय चौराहा, खत्री पाठशाला, जीटीबी नगर, मीरापुर सब्जी मंडी रोड, खत्री पाठशाला चाौराहा, कल्याणगढ़ मंदिर चौराहा होते हुए गुरुद्वारा पक्...