प्रयागराज, नवम्बर 1 -- चार माह बाद भगवार श्रीहरि विष्णु शनिवार को कार्तिक शुक्ल एकादशी को योग निद्रा से जाग उठे। इसके बाद रविवार से अब मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। इसके तहत मठ-मंदिरों में भगवान विष्णु का पूजन-अर्चन कर मंगल कामना और प्रभु के जागरण की खुशियां मनाई गयीं। इस मौके एकादशी व्रतियों ने संगम समेत गंगा-यमुना के घाटों पर स्नान-दान किया। देवोत्थानी एकादशी पर भगवान शालिग्राम-तुलसी विवाह के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बारात का शुभारंभ शाहगंज स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में विधिविधान से पूजन-अर्चन के साथ हुई। पूर्व सांसद डॉ. रीता जोशी, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी, महापौर गणेश केसरवानी ने तुलसी की आरती-पूजन किया। गाजे-बाजे के निकाली गई शोभायात्रा शाहगंज चौराहा, इलेक्ट्रानिक्स मार्केट, जानसेनगंज चौराहा, हिवेट रोड, एससी ब...