भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता चार मई को भागलपुर जिले का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस मनाया गया था। पहली बार प्रशासन की तरफ से इसको भव्यता देने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को बड़ी बैठक बुलायी है। स्थापना दिवस मनाने को लेकर 2022 में आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान ने बड़ा अभियान चलाया था। भागलपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। तिथि स्पष्ट नहीं होने के चलते जिलावासी स्थापना दिवस नहीं मना पा रहे थे। स्थापना दिवस मनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थापना तिथि निर्धारित करने के लिए 24 नवम्बर 2018...