उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। राष्ट्रभावना और सांस्कृतिक गौरव से ओत-प्रोत माहौल में शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विधायक सदर पंकज गुप्ता तथा पालिका चेयरमैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में सीडीओ कृति राज, एसपी जयप्रकाश सिंह और एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय गीत की वर्षगांठ पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सबसे प्रमुख आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। यहां पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों से सामूहिक रूप से "वंदे मातरम" गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसपी और एएसपी उत्तरी ने किया। गीत गूंजते ही पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से भर उठा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी पुलिस लाइन में ...