एटा, सितम्बर 5 -- प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं में सेवा में बने रहने और पदोन्नति पात्र होने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। आदेश के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलक्ट्रेट धरनास्थल पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे सैकड़ों की तादात में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कलक्ट्रेट धरनास्थल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महिला जिलाध्यक्ष कमलेश कुमारी राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह दिनकर, कोषाध्यक्ष प्रशांत पचौरी, संयुक्त मंत्री, ओमवीर सिंह राजपूत, जिला मंत्री वीरपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सर्वोच्च न्...