विकासनगर, सितम्बर 5 -- आपके अपने प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के पांचवें दिन विकासनगर में शिक्षक संगठन, रक्तदान करने आए लोग, सेवानिवृत्त शिक्षक, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्य और मायादेवी विवि के छात्र अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान सभी ने हिमालय बचाने और ऐसा कोई काम न करने की शपथ ली। जिससे हिमालय को खतरा उत्पन्न हो। शुक्रवार को हरबर्टपुर नगर पालिका में शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में करीब दो सेवानिवृत्त शिक्षकों, पालिका सभासदों और अन्य लोगों ने हिमाचल प्रतिज्ञा ली। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शपथ दिलाई। इस दौरान विधायक ने 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र के हिमालय बचाओ अभियान की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हिमालय हम...