प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईआई), इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (आईईटीई) और शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआईईटी) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एमएनएनआईटी में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एनवीटी ग्रुप बेंगलुरु के संस्थापक निदेशक, प्रसिद्ध उद्यमी और शिक्षाविद् एवं पुरा छात्र डॉ. विवेक गर्ग ने कहा कि वैश्विक अध्ययनों से पता चलता है कि केवल 26 फीसदी किशोर लड़कियां ही सीखने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग आत्मविश्वास से कर रहीं हैं। डिजिटल परिवर्तन केवल डिवाइस या कोडिंग के बारे में नहीं है, बल्कि भविष्य का निर्माण सशक्त बनाने के लिए है। मुख्य वक्ता प्रो. गीतिका ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महिलाएं प्रभावी...