भभुआ, फरवरी 18 -- मुख्यमंत्री ने अधौरा के बच्चों के लिए डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का किया शिलान्यास बोले वनवासी बच्चे, उच्च शिक्षा के लिए यूपी व भभुआ की नहीं तय करनी पड़ेगी राह (सर के ध्यानार्थ प्रगति यात्रा) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के वनवासी छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दे गए। देश की आजादी के बाद से अब तक की यात्रा में किसी सरकार ने वनवासी बच्चों का भविष्य संवारने के लिए इतनी बड़ी सौगात नहीं दी थी। आश्वासन जरूर मिलते रहे। लेकिन, उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देने के लिए अधौरा में डिग्री कॉलेज का भवन निर्माण कराने का शिलान्यास मंगलवार को किया। वैसे यहां 12 प्लस टू स्कूल हैं। अधौरा के प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार ने बताया कि तीन व...