काशीपुर, मई 8 -- काशीपुर संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने काशीपुर व बाजपुर सर्किल के पुलिस अफसरों के साथ के साथ अपराध की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर दिशा निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में हर थाने में साइबर कमांडो तैनात किए जाएंगे। गुरुवार को मुरादाबाद रोड स्थित एएसपी कार्यालय में हुई बैठक में आईजी ने महिला अपराध, साइबर सेल समेत जघन्य अपराधों व ड्रग्स को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर देख रहे हैं कि बच्चों, पुरुष व महिलाओं की गुमशुदगी की शिकायतें ज़्यादा आने लगी है। जो मानव तस्करी की संभावनाओं को दर्शाता है। एएचटीओ टीम ऐसे मामलों पर निगरानी रखकर मॉनिटिंग कर गुमुशदाओं की तलाश करे। जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अभी तक हमें ह्यू...