प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओर से रविवार को प्रो. प्रीतमदास सभागार में राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मध्य वायु कमान बमरौली के एयर वाइस मार्शल अमन कपूर ने संक्रामक रोग और ट्रॉपिकल मेडिसिन में नवीनतम अपडेट्स पर बातें रखी। एयर वाइस मार्शल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रामक रोग स्वास्थ्य तंत्र के सामने चुनौतियां हैं। इन रोगों के प्रभावी प्रबंधन के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है और भविष्य में यह नई प्रगति उपचार व रोग नियंत्रण में आशा जगाएगी। विशिष्ट अतिथि मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज के ब्रिगेडियर व कमांडेंट डॉ. यशवीर माथुर ने नैदानिक कौशल (क्लीनिकल स्किल) के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. माथुर ने कहा कि ...