मुंगेर, जून 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि देश के मनानीय पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जो कहते हैं, वो धरातल पर करते हैं। बीते दिनों रेलमंत्री जमालपुर आए थे, तथा यहां से लौटने के बाद रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मुझे याद किया गया। मुझे टास्क दिया गया कि इरिमी जमालपुर और वर्कशॉप का इतिहास गौरवमयी रहा है, लेकिन अब सुनहरा कल के लिए इन दोनों को संवारना है। यह बातें गुजरात, बडोदरा गतिशक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. मनोज चौधरी ने बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि यहां मेक इंन इंडिया के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के लिये इरिमी में वर्ष 2026 में नन रेलवे का नामांकन देना है, तथा उसे प्रशिक्षित कर रोजगार का सृजन कराना भी है। इसमें विशेषकर मुंगेर के युवाओं को पहले मौका दिया जाएगा...