नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भविष्य में टीम इंडिया का हेड कोच कौन बन सकता है? इसका जवाब भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने दिया है। उन्होंने इस पद के लिए उस खिलाड़ी का नाम लिया है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। ये कोई और नहीं, बल्कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन को पुजारा ने भविष्य के लिए टीम इंडिया के हेड कोच पद का दमदार कैंडिडेट बताया है। अश्विन को क्रिकेट की समझ है और वे जब प्लेइंग इलेवन में नहीं होते थे तो अक्सर अपने टीम के साथियों को इनपुट देते नजर आते थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के क्यूएनए सेशन में कई और सवालों के जवाब दिए। 38 वर्षीय अश्विन अपनी चतुराई और खेल के रणनीतिक पहलू की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ब्रिसबेन के गाबा में मैच के ड्रॉ...