नई दिल्ली, जुलाई 4 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपमहाद्वीप में आने वाले समय में होने वाले युद्धों को लेकर सभी तरह की संभावनाएं जताई जा रही है। लोगों की इसी जिज्ञासा का जवाब देते हुए भारतीय सेना के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में युद्ध ऐसे होंगे कि देश के किसी कमरे में बैठा हुआ कंप्यूटर जीनियस सब कुछ नियंत्रित कर सकता होगा। इसके अलावा हमें पांचवी पीढ़ी की युद्ध प्रणालियों पर भी ध्यान देना होगा, जिनमें मिस इन्फार्मेशन, डिसइन्फार्मेशन और साइबर अटैक जैसी चीजें शामिल होंगी। न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजी कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने भविष्य के युद्धों को देखते हुए डिफेंस सेक्टर में रिसर्च और डेपलपमेंट की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम पांचवी पीढ़ी के युद्ध की संभावना की तरफ बढ़ रहे ...