हमीरपुर, जनवरी 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर आए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आए शांभरी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंदस्वरूप प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान पर क्रोधित नजर आए। उनका कार्यक्रम में दिया गया भाषण सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर अपनी कड़ी नाराजगी जताते हुए भाजपा को भविष्य में कभी भी वोट न देने का ऐलान किया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उक्त कार्यक्रम टॉकीज के हॉल के अंदर चल रहा था। जिसमें 17 मिनट तक शांभरी पीठ के पीठाधीश्वर का उद्बोधन हुआ। इस दौरान उन्होंने यूजीसी पर भी सरकार की आलोचना की और चेतावनी दी कि यदि 28 जनवरी तक इसे वापस नहीं लिया जाता है तो 29 जनवरी की तारीख में इतन...