रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। एसआरयू इफिको मरार में भविष्य निधि ट्रस्ट में उत्पन्न समस्या समाधान हेतु एक मई को प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से उनके आवास में मुलाकात की। जिसमें पीएफ से संबंधित मजदूरों के मूल समस्या को लेकर वार्तालाप किया गया और आवेदन सौंपा गया। मौके पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मजदूरों की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और कहा कि मजदूरों के संबंधित जो समस्या है उसे लेकर पीएफ कमिश्नर से मिलकर वार्ता किया जाएगा। अविलम्ब निष्पादन किया जाएगा। मौके पर मुख्य रुप से रामगढ़ जिला इंटक कांग्रेस महामंत्री खोगेन्द्र साव, सचिव केडी मिश्रा, इंटक कांग्रेस डीएन गिरी, महेश यादव, महेश प्रजापति शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...