पाकुड़, अक्टूबर 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला पेंशन एवं लेखा कार्यालय में गुरुवार को ताला लटका रहने से पेंशनर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोपहर को 50 किलोमीटर पाकुड़िया से पहुंचे दिलीप कुमार घोष अपना काम से कार्यालय पहुंचे तो देखा कार्यालय का ताला खुला है परंतु आगे से कुंडी लगी मिली। वहीं पास के जेएसएलपीएस कर्मी से पेंशनर ने कार्यालय बंद होने या फिर खुले होने की जानकारी लिया। कर्मी ने बताया कि ऑफिस खुला हुआ है। उन्होंने ऑफिस के बाहर चिपके नंबर पर संपर्क करने का कोशिश किया, लेकिन उस नंबर से बात नहीं हो पायी। वहीं एक और पेंशनर अपने कार्य को लेकर भविष्य निधि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले से मौजूद पेंशनर को उसका दूसरा मोबाइल नंबर दिया। उस नंबर पर बात हुई। विभाग के पदाधिकारी राकेश रंजन प्रसाद से बात हुई। इस दौरान उन...