रांची, जुलाई 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड और कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को भविष्य निधि और पेंशन दावों के त्वरित निष्पादन और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर चलाए जा रहे प्रयास कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन डकरा ऑफिसर्स क्लब में किया गया। जिसमें दोनों ही विभागों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में कोयला कामगारों के पेंशन और भविष्य निधि से जुड़े लंबित मामलों का कैसे जल्द से जल्द निपटारा हो, इसको लेकर विशेष रूप से जानकारी आदान-प्रदान की गई। प्रयास कार्यक्रम के तहत मजदूरों का रिटायर के दिन ही सीएमपीएफ का भुगतान सुनिश्चित हो इस पर तीन महीने पूर्व से ही कार्य करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही वर्षों से लंबित पड़े पेंशन और भविष्य निधि के मामले में कागजी प्रक्रिय...