अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित दिशा कार्यक्रम के दूसरे दिन एप्लाइड साइंस, कृषि और बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित हुआ। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने आचरण और व्यवहार से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि रैगिंग अपराध है, विद्यार्थी आपसी संवाद, सहयोग और भाईचारे को मजबूत करें, यही स्वस्थ शैक्षणिक संस्कृति की पहचान है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार हर छात्र की प्रगति में सहभागी है। सुरक्षा और सहयोग का वातावरण तैयार करना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन एंजेला फातिमा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...