फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- खागा। जूनियर स्तर के बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को बीआरसी ऐरायां में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में दो चरणों को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया। विभागीय निर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस प्रतियोगिता का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में ऐरायां ब्लॉक के 41 जूनियर एवं कंपोजिट स्कूलों के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पहले लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा। श्रेष्ठ 25 बच्चों का चयन करते हुए इनके रै...