देवरिया, अक्टूबर 7 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ जो वर्ष 1952 से देश में सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही। भविष्य निधि संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सोमवार को श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर में मेला दिवस के रूप में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक पं. दीनदयाल मिश्र एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं भविष्य निधि के प्रति जागरूक किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के जिला नोडल अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि ईपीएफओ देश का सबसे बड़ा सामाजिक ...