आगरा, अगस्त 1 -- राजा बलवंत सिंह कॉलेज में चल रहे दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को कॉलेज के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज के बारे में भी जानकारी दी गयी। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने किया। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में महाविद्यालय के प्रति जुड़ाव और लगाव पैदा होता है। सांस्कृतिक साहित्यिक क्रियाकलाप समिति के संयोजक प्रो. मनुकान्त शास्त्री ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में छात्रों को जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी डॉ. एसपी मौर्य ने एनसीसी से आने वाले बदलावों को साझा किया। शारीरिक शिक्षा के विभाग प्र...