धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को भविष्य के लिए तैयार अस्पताल : उद्योग 4.0 तकनीकों को अपनाने की रणनीति विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। भारत के विभिन्न हिस्सों व विदेशों से आए कई स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, प्रबंधन विशेषज्ञों, प्रमुख तकनीकीविदों और शिक्षाविदों इसपर मंथन कर रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन और नवीनतम तकनीकों के समावेशन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रो. डेनी यू (इंडियाना विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ मेडिसिन अमेरिका) ने अनुसंधान आधारित चर्चाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन में हुई...