मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को टीएमयू एवं सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में युवा मस्तिष्क चेतना गीता संगोष्ठी एवं संवाद का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को तनाव दबाव एवं चिंतामुक्त जीवन का मूल मंत्र समझाना रहा। संगोष्ठियों का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं ईश वंदना से किया गया। इसके बाद माइक पर आये राम कथा मर्मज्ञ एवं आचार्य ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा सभी को एक ग्रंथ और एक संत के संपर्क में अवश्य रहना चाहिए। उन्होंने कहा छात्र छात्राओं को कभी भी विचलित नहीं होना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ता से आगे बढ़ना चाहिए। खुद को इतना मजबूत बनाना चाहिए कि हमें देखने वाले भी हम जैसे ही बनने का प्रयास करें। दूसरों को हमारी मिसाल दें। उन्होंने भजनों की प्रस्तुति कर भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। अवध धाम अयोध्या से आए महंत अवधेश दास महाराज ने छात्र छात्राओं ...