मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एनएसएस स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवक, सेविकाओं और पीओ (प्रोग्राम ऑफिसर्स) का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तरीय दो वर्षीय एनएसएस अवॉर्ड और बेस्ट वॉलिंटियर्स अवार्ड विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजय कुमार ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं भी जिम्मेदार बनें और समाज को जिम्मेदार बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करें। आप भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए निष्ठा और सजगता के साथ कार्य करें, तभी समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा। 'उठे समाज के लिए उठे की पंक्ति हमें हमेशा सामाजि...