मेरठ, नवम्बर 12 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस के भौतिक विज्ञान विभाग में छात्र-छात्राओं को भविष्य की तकनीक जानने और इसके लिए देशभर में प्रयुक्त की जा रही शोध तकनीक को समझने का मौका मिलेगा। प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक आज विद्यार्थियों को इन तकनीकों को सिखाएंगे। छात्रों को इस दौरान एचआरडी, अल्ट्राफास्ट स्पैक्ट्रोस्कॉपी, एसईएम, एक्सपीएस, एसपीएम और पीपीएमएस जैसी उन्नत अनुसंधान तकनीक सिखाई जाएंगी। कल से तीन दिन देशभर के विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ 'भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए फोटोनिक्स और उभरती हुई सामग्रियां' विषय पर पेपर प्रस्तुत करते हुए पैनल चर्चा करेंगे। विवि में पहली बार प्री-कांफ्रेस वर्कशॉप पूरी तरह छात्रों के लिए समर्पित की गई है। एनआईटीटीटीआर चंड़ीगढ़ के निदेशक प्रो. भोलाराम गुर्जर प्री-कांफ्रेंस में शामिल होंगे। मं...