बक्सर, मई 31 -- चक्की, एक संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड के जयपाल डेरा और पासवान टोला में बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में गांव के युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से होनेवाले स्वास्थ्य जोखिमों, तंबाकू कंपनियों के व्यवसायिक व्यवहारों और इसके खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा के लिए तंबाकू छोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के ...