सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डायट सभागार में बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए प्राशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ए वर्कशॉप फॉर पॉजिटिव एनवायरनमेंट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन डीएसई दीपक राम ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसई ने कहा शिविर के माध्यमसे विद्यालय के माहौल को सकारात्मक बनाने की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सकारात्मक वातावरण ही भविष्य की नींव होती है, यह केवल पुस्तक का ज्ञान ही नहीं देता बल्कि जीवन जीने की कला ,आत्मविश्वास और अच्छे संस्कार भी प्रदान करता है। प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में डायट संकाय सदस्य अनिल कुमार, कंचन मंगला कीड़ों, सुनीति जड़िया, मयंक शेखर दास एवं विवेक केरकेट्टा की अहम भूमिका रही। प्रशिक्षण शिविर 16 सितंबर तक 4 बैच में आयोजित कि...