रांची, जनवरी 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) 2026 में झारखंड एक सशक्त और दूरदर्शी एजेंडे के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। 19 से 25 जनवरी 2026 तक दावोस में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन में झारखंड राज्य की भागीदारी राज्य-स्तरीय वास्तविकताओं को वैश्विक विमर्श से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। वी-लीड महिला नेतृत्व लाउंज में आयोजित सत्र "हू पावर्स द नेक्स्ट इकोनॉमी-एंटरप्रेन्योरशिप, कैपिटल एंड ग्लोबल इम्पैक्ट इन एन एआई-ड्रिवन, सस्टेनेबल वर्ल्ड" के माध्यम से महिलाओं के नेतृत्व, उद्यमिता और पूंजी तक पहुंच जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह संवाद इस बात को रेखांकित करता है कि महिलाएं केवल आर्थिक विकास की सहभागी नहीं हैं, बल्कि वे उसकी प्रमुख प्रेरक शक्ति हैं। इस अवसर पर झारखंड वि...