नैनीताल, दिसम्बर 14 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। देश-विदेश के करीब हजारों श्रद्धालुओं ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। भीड़ के चलते भवाली-रानीखेत रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। नीब करौरी बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अन्य दिनों से अधिक रही। मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। पुलिस सड़क से यातायात सुचारू कराती रही। वहीं सेनिटोरियम से कैंची तक शटल सेवा चलाई गई। कैंची मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि शनिवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि जाम से बचने और सुरक्षा के मद्देनजर शटल सेवा चलाई गई।

ह...