नैनीताल, दिसम्बर 1 -- भवाली, संवाददाता। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरसी पंत की अगुवाई में कार्यदायी संस्था ने भवाली सेनिटोरियम का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल निर्माण को परिसर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। अब आगे तकनीकी मंजूरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। निरीक्षण रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी है। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से इस स्थान पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किया जाएगा। मौजूदा टीवी सेनिटोरियम को विकसित कर चेस्ट स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। साथ ही कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट विभाग भी स्थापित करने की योजना है। निरीक्षण के द...