नैनीताल, दिसम्बर 1 -- भवाली, संवाददाता। बाल रोग विशेषज्ञ और महिला डॉक्टर की नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल ने अध्यक्ष नरेश पांडे के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवाली में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर रोष जताया। व्यापार मंडल ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार को डॉक्टरों की तैनाती से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। अध्यक्ष नरेश पांडे ने कहा कि रामगढ़, भवाली और रातीघाट क्षेत्र की बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इसी सीएचसी पर निर्भर है, लेकिन लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ और महिला डॉक्टर न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के उपचार के लिए महिलाओं को रोजाना हल्द्वानी और नैनीताल जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि ...