नैनीताल, जून 24 -- भवाली, संवाददाता। सीएचसी भवाली में अल्ट्रासाउंड मशीन शोपीस बनी हुई है। इसका संचालन करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है। बीमार बुजुर्ग और महिलाओं को इससे काफी परेशानी हो रही है। नैनीताल मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद नगर के लोगों को सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार ने मशीन तो दी है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से रामगढ, नथुवाखान आदि क्षेत्रों से आने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि दिसंबर 2024 से सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। सुविधा के अभाव में लोग हल्द्वानी और नैनीताल के चक्कर काटने को मजबूर हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को रेडियोलॉजिस्ट के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन...