नैनीताल, जून 2 -- भवाली, संवाददाता। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के डॉक्टर (बाल रोग विशेषज्ञ) के अवकाश पर जाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों समेत नगर के लोगों को बच्चों के इलाज के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। सोमवार को बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे कई लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे बीते कई दिनों से भवाली अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बाल रोग विशेषज्ञ नहीं मिल पा रहे हैं। रामगढ़ से अपने बच्चे को लेकर आए पूरन सिंह ने बताया कि रामगढ़, गरमपानी और भीमताल जैसे क्षेत्रों में भी बच्चों के डॉक्टर नहीं हैं। भवाली में डॉक्टर उपलब्ध होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलती थी, लेकिन एकमात्र डॉक्टर के भी अवकाश पर जाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिक...