नैनीताल, सितम्बर 16 -- भवाली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 सितंबर यानी आज स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, एमसीपी कार्ड वितरण, बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण और पोषण परामर्श के साथ एनीमिया, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी की जांच, परामर्श, निशुल्क जांच और निक्षय मित्र पंजीकरण आदि किए जाएंगे। सीएचसी भवाली के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि सीएचसी में आज बुधवार को शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...