नैनीताल, मई 18 -- भवाली, संवाददाता। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। चुनाव प्रभारी हितेश साह और सह-चुनाव प्रभारी हरेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष तिवारी और राकेश रावत की देखरेख में नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए। चुनाव प्रभारी साह ने बताया कि इस बार पहली बार दो दिन तक नामांकन पत्र बेचे गए। रविवार दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रही। अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र खरीदा गया, जिससे नरेश पांडे का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया है। हालांकि औपचारिक घोषणा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही की जाएगी। इसके अलावा उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को नाम...